राजीव एकेडमी में हुई टूल इण्टीग्रेटिंग पर कार्यशाला

Mathura News

यूनिक समय, मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में अध्ययनरत एमसीए के छात्र-छात्राओं के लिए पाइ स्पार्क, पायथन अपाचे स्पार्क विषय पर आयोजित कार्यशाला में रिसोर्स परसन उत्तम ठाकुर ने टूल इण्टीग्रेटिंग पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि पायथन एक लोकप्रिय और मल्टीपर्पज कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है, जो कम्प्यूटर प्रोग्रामर के बीच अपनी सरलता और पठनीयता के लिए जानी जाती है।

राजीव एकेडमी में करिअर निर्माण को लेकर बताई कुछ जरूरी बाते-

रिसोर्स परसन उत्तम ठाकुर डाटा साइंटिस्ट, 4 अचीवर नोएडा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि अपाचे स्पार्क कम्युनिटी द्वारा पायथन के साथ डेवलप किया गया एक टूल है। पायथन का पाइ स्पार्क अपाचे स्पार्क को इण्टरफेस प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटेड डाटा सेटिंग के वक्त पायथन का यूज करते हुए यह पाइ स्पार्क से एक्सेस कर सकता है और सही विश्लेषण प्रदान करता है।

श्री ठाकुर ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि अपाचे स्पार्क एक मल्टी लैंग्वेज इंजिन है जो एक्जीक्यूटिंग डाटा इंजीनियरिंग, डाटा साइंस और मशीन लर्निंग आदि को कण्ट्रोल करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लैंग्वेज बेसिस जॉब्स में करिअर निर्माण के टिप्स भी दिए। श्री ठाकुर ने कहा कि पाइ स्पार्क अपाचे पायथन के लिए एक उचित इण्टरफेस का निर्माण करता है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने संदेश में कहा कि राजीव एकेडमी में आयोजित होने वाली प्रत्येक कार्यशाला का अपना महत्व है। यह कार्यशालाएं छात्र-छात्राओं के करिअर निर्माण में नींव का पत्थर साबित हो सकती हैं बशर्ते रिसोर्स परसन ने जो कुछ बताया है, उसे न केवल आत्मसात किया जाए बल्कि उस पर सतत अभ्यास भी किया जाए।

संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने रिसोर्स परसन उत्तम ठाकुर का आभार जताया। एमसीए के छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि इस कार्यशाला में जो टिप्स दिए गए हैं, उन पर अमल करते हुए निरंतर अभ्यास किया जाना चाहिए।

डॉ. सक्सेना ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में एमसीए की डिग्री करिअर निर्माण में सहायक होगी। करिअर इंसान की जीवनशैली का नेतृत्व करता है जिससे समाज में उसकी स्थिति निर्धारित होती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*