
यूनिक समय, नई दिल्ली। शनिवार तड़के वेनेजुएला की राजधानी काराकास भीषण धमाकों और लड़ाकू विमानों की गर्जना से दहल उठी है। स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 1:50 बजे शुरू हुए इन हमलों ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है और आसमान में धुएं के गुबार साफ देखे जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स और समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक काराकास के ऊपर अमेरिकी सेना के ‘160th SOAR नाइट स्टॉकर’ हेलीकॉप्टर्स को ऑपरेट करते देखा गया है जो रात के अंधेरे में विशेष ऑपरेशनों के लिए जाने जाते हैं। शहर के दक्षिणी इलाके में स्थित एक बड़े मिलिट्री बेस के पास कम से कम सात शक्तिशाली धमाके हुए हैं जिसके तुरंत बाद पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई और राजधानी का एक बड़ा हिस्सा गुप अंधेरे में डूब गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया धमकियों और चेतावनी के बाद हुए इस एक्शन ने दक्षिण अमेरिका में युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर दी है। चश्मदीदों और CNN की रिपोर्टर ओस्मरी हर्नांडेज़ के अनुसार एक धमाका इतना जोरदार था कि उससे इमारतों की खिड़कियां तक हिल गईं और लोग दहशत में आ गए।
आसमान में AH-64 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और CH-47 ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर्स की मौजूदगी इस बात की पुष्टि करती है कि यह एक सुनियोजित सैन्य कार्रवाई है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार यह चेतावनी दी थी कि अमेरिका वेनेजुएला के ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ जमीनी हमले ‘जल्द’ शुरू करेगा और उन्होंने अक्टूबर में ही CIA को वेनेजुएला के भीतर सक्रिय होकर अवैध प्रवासियों और नशीले पदार्थों के प्रवाह को रोकने के लिए खुली छूट दे दी थी।
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच का यह विवाद लंबे समय से गहराता जा रहा था क्योंकि वाशिंगटन निकोलस मादुरो को एक वैध नेता नहीं बल्कि तानाशाह मानता है। साल 2019 से ही अमेरिका ने मादुरो सरकार पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं जिससे वेनेजुएला का तेल उद्योग और अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मादुरो सरकार जहाँ अमेरिका पर सत्ता परिवर्तन की साजिश का आरोप लगाती रही है वहीं रूस, चीन और ईरान जैसे देशों का समर्थन प्राप्त होने के कारण यह संघर्ष अब केवल दो देशों के बीच न रहकर एक वैश्विक कूटनीतिक युद्ध बन चुका है।
काराकास में हुए इन ताज़ा धमाकों और बिजली कटौती ने साफ कर दिया है कि ट्रंप प्रशासन अब केवल कूटनीति के भरोसे नहीं बल्कि प्रत्यक्ष सैन्य हस्तक्षेप के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है जिससे आने वाले दिनों में क्षेत्रीय तनाव और अधिक बढ़ने की आशंका है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Chhattisgarh News: सुकमा-बीजापुर मुठभेड़ में 14 माओवादी ढेर; ASP के हत्यारे भी ढेर होने की खबर
Leave a Reply