विश्व एड्स दिवस: छात्रों को बताएं एड्स से बचाव के उपाय

मथुरा। जिला क्षय रोग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियत्रंण सोसायटी एवं बीएसए महाविद्यालय के संयुक्त तत्ववाधान में बीएसए कालेज के सभागार में शुक्रवार को को विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधीकरण की सचिव श्रीमती नीरू शर्मा ने कहा कि एड्स एक संक्रमण बीमारी है। जिससे बचने का उपाय केवल जागरूकता है। उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी गलत काम करने से बचें और लोगों को भी जागरूक करें जो लोग एड्स से जूझ रहें है। बीएसए कालेज के प्राचार्य ललित मोहन शर्मा ने कहा कि इस बीमारी को जागरूकता से ही रोकने में हम सफल होगें।ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डाक्टरों से भी बचना है क्यों कि वे एक सुई को कई अलग अलग मरीजों को लगा कर संक्रमण को फैलाने के काम करते हैं।

कालेज प्रागंण में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसका मुख्य अतिथि नीरू शर्मा के द्वारा सर्वप्रथम हस्ताक्षर करके शुभारंभ किया।कालेज के प्राचार्य एवं छात्राओं ने भारी मात्रा में हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग विभाग के अधिकारी, राज्य एड्स नियत्रंण सोसायटी, बीएसए कालेज के छात्र-छात्राऐं नेहरू युवा ग्रामीण महिला विकास संस्थान एवं एडेन्ट सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष सचिव एवं महिला कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*