
यूनिक समय, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्धविराम (सीजफायर) के दौरान, गाजा पट्टी से बंधकों के अवशेष सौंपने का सिलसिला जारी है। हमास ने मंगलवार को गाजा में ‘रेड क्रॉस’ को एक और बंधक के अवशेष सौंप दिए हैं। युद्धविराम समझौता 10 अक्टूबर को लागू होने के बाद से अब तक 15 बंधकों के शव इजरायल को लौटाए जा चुके हैं, हालांकि गाजा में अब भी 12 और शवों को बरामद करके सौंपा जाना बाकी है।
वेस्ट बैंक में इजरायल की कार्रवाई:
सीजफायर के बावजूद, इजरायली सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के उत्तरी हिस्से में कार्रवाई की। इजरायली अधिकारियों ने दावा किया है कि इस दौरान 3 फिलिस्तीनी आतंकियों को मार गिराया गया है।
इजरायली पुलिस के अनुसार, ये तीनों आतंकी जेनिन के पास एक गुफा से बाहर निकलते समय मारे गए। जेनिन वेस्ट बैंक का वह क्षेत्र है जो आतंकी गतिविधियों के लिए कुख्यात है। पुलिस ने कहा कि आतंकी किसी हमले की साजिश रच रहे थे।
इजरायल ने 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से वेस्ट बैंक में सैन्य अभियानों को तेज कर दिया है। इजरायल का दावा है कि इससे आतंकियों पर लगाम लगी है, जबकि मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इन कार्रवाइयों में बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिक मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय शांति बल पर विवाद:
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने हंगरी में पत्रकारों से कहा है कि इजरायल तुर्किये के सैनिकों को उस अंतर्राष्ट्रीय बल में शामिल होने की अनुमति नहीं देगा, जिसके गठन का प्रस्ताव अमेरिका ने गाजा में युद्ध विराम समझौते की निगरानी के लिए रखा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में युद्ध विराम की निगरानी के लिए 20 सूत्रीय समझौते के तहत एक बल के गठन की बात कही थी। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि अमेरिका “अरब और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर एक एक अस्थायी अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल” का गठन करेगा। यह बल फिलिस्तीनी पुलिस बलों को प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेगा और जॉर्डन एवं मिस्र से परामर्श करेगा। हालांकि, यह उल्लेख नहीं किया गया है कि कौन से देश सैनिक उपलब्ध कराएंगे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: India News: पश्चिमी सीमा पर भारत का शक्ति प्रदर्शन; 30 अक्टूबर से ‘त्रिशूल’ युद्धाभ्यास का आगाज, पाकिस्तान में हड़कंप
Leave a Reply