
यूनिक समय, नई दिल्ली। वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की गूँज अब दक्षिण एशिया तक पहुँच गई है। अमेरिका में रह रहे वरिष्ठ बलूच नेता और ‘बलूच अमेरिकन कांग्रेस’ के अध्यक्ष डॉ. तारा चंद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बलूचिस्तान की आजादी के लिए समर्थन की खुली अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रंप को संबोधित करते हुए मांग की है कि जिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला को तानाशाही से मुक्त कराया, उसी तरह बलूचिस्तान को पाकिस्तानी सेना के चंगुल से छुड़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
आसिम मुनीर और निकोलस मादुरो: “एक जैसे दो तानाशाह”
डॉ. तारा चंद ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख (COAS) आसिम मुनीर की तुलना वेनेजुएला के पकड़े गए नेता निकोलस मादुरो से की है। उन्होंने एक्स (X) पर लिखे अपने पोस्ट में कई गंभीर आरोप लगाए कि जिस तरह मादुरो ने वेनेजुएला के संसाधनों को चीन के हवाले कर दिया, उसी तरह आसिम मुनीर बलूचिस्तान के प्राकृतिक और समुद्री संसाधनों को चीन और अन्य विदेशी ताकतों को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।
बलूच नेता तारा चंद ने दावा किया कि मुनीर एक ‘डबल एजेंट’ की तरह काम कर रहे हैं, जो एक तरफ बलूचिस्तान को चीन के हाथों बेच रहे हैं और दूसरी तरफ अमेरिका को गुमराह कर रहे हैं।
पाकिस्तानी सेना: “पूरी दुनिया की स्थिरता के लिए खतरा”
बलूच नेता ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना की भूमिका मादुरो सरकार से भी अधिक खतरनाक है। उन्होंने याद दिलाया कि ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तानी सेना के परिसर में पनाह मिली थी। आज भी पाक सेना कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रही है, जो वैश्विक शांति के लिए खतरा है। डॉ. तारा चंद ने आरोप लगाया कि आसिम मुनीर के नेतृत्व में बलूचिस्तान में रोजाना बेगुनाहों की हत्याएं हो रही हैं और मानवाधिकारों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया जा रहा है।
“मुनीर की गिरफ्तारी से ही मिलेगा न्याय”
डॉ. तारा चंद ने राष्ट्रपति ट्रंप से सीधे तौर पर मांग की है कि आसिम मुनीर को “मानवता के खिलाफ अपराधों” के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान के लोगों को न्याय, आजादी और अपनी जमीन पर नियंत्रण तभी मिल सकता है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य तानाशाहों की तरह आसिम मुनीर को भी गिरफ्तार किया जाए। वेनेजुएला में हुए ‘ऑपरेशन ऑब्सेल्यूट रिजॉलूशन’ का उदाहरण देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप प्रशासन बलूच लोगों की पुकार सुनेगा और इस क्षेत्र को सैन्य दमन से आजादी दिलाने में मदद करेगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply