
यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में जरघून रोड पर आज (मंगलवार) सुबह एक भीषण बम धमाका हुआ है। इस विस्फोट में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं। क्वेटा में भीषण बम धमाके के बाद इलाके में भीषण गोलीबारी होने की खबर भी मिली है।
आत्मघाती हमला
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबरें आ रही हैं कि यह एक आत्मघाती हमला था। घटनास्थल से धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस के अनुसार, जरघून रोड के पास हुआ यह विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस, बचाव दल और फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
हालात की गंभीरता को देखते हुए बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने शहर भर के सभी अस्पतालों में आपातकाल (Emergency) की घोषणा कर दी है। सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि इसी महीने 4 सितंबर को भी क्वेटा में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी, जिससे यह इलाका पहले से ही हाई अलर्ट पर था।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: UP Breaking News: पिछड़ा वर्ग की बेटियों को शादी के लिए ₹20 हजार नहीं, अब मिलेंगे ₹60 हजार
Leave a Reply