विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है….. यह पंक्तियां ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली युवक गोपाल अग्रवाल पर एक बार फिर एकदम सटीक साबित हुई हैं। उसका चयन विश्व की सबसे बड़ी चार्टर्ड एकाउंटेंसी फर्म में गिने जाने वाली कंपनी में हो गया है।
गोपाल अग्रवाल ने पहले प्रयास में ही चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उन्होंने कंपनी सेकेट्री की परीक्षा में आगरा जोन टॉप किया था। इस जोन में आठ जनपद शामिल हैं। यह उनका प्रथम प्रयास ही था। गोपाल की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा नौहझील स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है। उन्होंने ज्ञानदीप शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इंटरमीडिएट में विद्यालय टॉप किया था। उसी दौरान ही उसने चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का मन बना लिया था।
कड़ी मेहनत की। यहां तक कि उसने चार्टर्ड एकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास नहीं कर ली, जब तक स्मार्ट फोन भी यूज नहीं किया। न वह सोशल मीडिया पर थे। कड़ी मेहनत के दम पर ही उसका अब विश्व में सबसे बड़ी चार चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म में शामिल पीडब्लूसी कंपनी में चयन हुआ है। गोपाल अग्रवाल इस कंपनी के लिए विदेशी कंपनियों का ऑडिट करेंगे। उनका चयन कंपनी की भारत में कलकत्ता में स्थित शाखा में हुआ है।
कोविड काल के चलते फिलहाल गोपाल अग्रवाल वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से कंपनी का काम कर रहे हैं। गोपाल की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। गोपाल अग्रवाल सारथी परिवार संस्था के सचिव एवं पत्रकार मफतलाल अग्रवाल के पुत्र हैं। वह मूल रूप से कस्बा नौहझील एवं हाल निवासी कैलाश नगर मथुरा के रहने वाले हैं।
Leave a Reply