
यूनिक समय, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। जहां एक ओर प्लेऑफ की जंग तेज हो गई है, वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम की स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) चोट के कारण टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गई हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही यूपी की टीम के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
चोट ने बिगाड़ा यूपी का खेल
यूपी वॉरियर्स ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि फोएबे लिचफील्ड क्वाड इंजरी (Quad Injury) का शिकार हो गई हैं। लिचफील्ड ने इस सीजन के 6 मैचों में 243 रन बनाए थे, जिसमें दो आक्रामक अर्धशतक शामिल थे। चोट की गंभीरता को देखते हुए वह रिहैब के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटेंगी, ताकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी सीरीज के लिए फिट हो सकें। उन्हें ऑक्शन में 1.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा गया था।
रिप्लेसमेंट का ऐलान
लिचफील्ड की कमी को पूरा करने के लिए यूपी वॉरियर्स ने इंग्लैंड की अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोंस (Amy Jones) को टीम में शामिल किया है। 32 वर्षीय एमी जोंस को टी20 फॉर्मेट का लंबा अनुभव है। उन्होंने 150 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1666 रन बनाए हैं। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें उनके 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया है। हालांकि, डब्ल्यूपीएल के इतिहास में यह उनका पहला अनुभव होगा।
प्लेऑफ की राह
यूपी वॉरियर्स इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। 6 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ टीम की राह कठिन है, लेकिन उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। अगला मुकाबला मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से है, जो पहले ही प्लेऑफ में पहुँच चुकी है। 1 फरवरी को यूपी वॉरियर्स का आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। यूपी को अगर टॉप-3 में जगह बनानी है, तो उसे ये दोनों मैच न सिर्फ जीतने होंगे, बल्कि अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। लिचफील्ड की गैरमौजूदगी में अब सारा दारोमदार एलिसा हीली और नई शामिल हुईं एमी जोंस पर होगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: UP: UGC के नए नियमों पर मायावती का बड़ा बयान; दलितों-पिछड़ों को भड़काऊ राजनीति से बचने की दी सलाह
Leave a Reply