WPL 2026: इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता अन्या श्रुबसोल नई गेंदबाजी कोच बनीं, मलोलन रंगराजन होंगे मुख्य कोच

अन्या श्रुबसोल नई गेंदबाजी कोच बनीं

यूनिक समय, नई दिल्ली। वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) की तैयारियों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। टीम ने इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप विजेता अन्या श्रुबसोल को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह सुनेत्रा परांजपे की जगह लेंगी।

WPL 2026 के लिए, मलोलन रंगराजन मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे, क्योंकि पिछले कोच ल्यूक विलियम्स बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़े होने के कारण सेवाएं नहीं दे पाएंगे। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए WPL को एक महीने पहले करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट के 8 जनवरी से शुरू होकर फरवरी में खत्म होने की उम्मीद है।

अन्या श्रुबसोल ने इंग्लैंड के लिए महिला वर्ल्ड कप 2017 का खिताब जीता था। उनके नाम 86 वनडे में 106 विकेट और 79 T20I में 102 विकेट दर्ज हैं। 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, उन्होंने सदर्न वाइपर्स की टीम के साथ सहायक कोच के रूप में काम किया था। उनका यह अनुभव RCB के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

RCB ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में WPL 2024 का खिताब जीता था। पिछले सीजन (2025) में टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही थी और नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी। टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले थे, जिनमें से तीन में जीत और पांच में हार मिली थी।

RCB आगामी ऑक्शन से पहले कप्तान स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, सोफी मोलिनक्स, और श्रेयंका पाटिल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: NH 19 पर परिक्रमा दे रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा; एक युवक की मौत, दो घायल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*