
यूनिक समय, वृंदावन। प्रसिद्ध श्री रंगनाथ मंदिर में शुक्रवार को नंदोत्सव अंतर्गत लट्ठे के मेले में पहलवानों ने जमकर अपने जौहर दिखाए। पचास फीट ऊंचे लट्ठे पर चढ़ने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे पहलवानों का श्रद्धालुओं ने भी खूब उत्साहवर्धन किया।
श्री रंगनाथ मंदिर में पहलवानों ने जमकर दिखाए अपने जौहर
करीब पौने दो सौ वर्षो से चली आ रही परंपरानुसार ऐतिहासिक लट्ठे के मेले में अंतयार्मी अखाड़े के पहलवानों द्वारा ठाकुर रंगनाथ भगवान के आशीर्वाद से पचास फीट ऊंचे चिकने लट्ठे पर चढ़ने का जौहर दिखाया जाता है।
साय्ां मुहूर्तानुसार मुरली धारण किए ठाकुर रंगनाथ भगवान कदंब के वृक्ष पर विराजित होकर रथ में सवार होकर मंदिर के पश्चिमी द्वार पर पहुंचे।
करीब दर्जन भर से अधिक पहलवानों ने ठाकुर जी का आशीर्वाद लेकर विविध प्रकार के मिश्रण से चिकने किए गए खंबे पर चढ़ने की प्रकिया शुरू की। इधर जैसे ही पहलवान एक दूसरे के कंधे पर सवार होकर ऊपर चढ़ते, मंच पर बैठे मंदिर के सेवक तेल मिश्रित पानी की बौछार कर उसे ऊपर चढ़ने से रोकते। लगभग चालीस मिनट से अधिक समय तक यही क्रम चलता रहा।
इसके बाद पहलवानों ने एक बार फिर ठाकुर रंगनाथ भगवान की जय कार करते हुए चढ़ाई शुरू कर दी। और मचान पर चढ़ने में सफल हो गए। मंदिर प्रबंधन की तरफ से पहलवानों को ठाकुर जी के प्रसाद स्वरूप नारियल,विजय पताका व उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
Leave a Reply