यूनिक समय, छाता (मथुरा)। छाता क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैगांव में नागा बाबा की बरसी पर चल रहे दो दिवसीय मेले के आखिरी दिन दंगल कराया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने पहलवानों के हाथ मिलवाए।
दंगल में यूपी, हरियाणा, दिल्ली एवं राजस्थान आदि राज्यों से अनेक महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के इंतजाम चाक-चौबंद थे। दंगल में 1.51 लाख रुपये की अंतिम कुश्ती भारत केसरी पवार दिल्ली और हरकेश पहलवान हाथरस के बीच हुई। वह बराबरी पर छूटी। 1.21 लाख रुपये की दूसरी कुश्ती शिशुपाल और भारत केसरी के बीच हुई, जो भारत केसरी पहलवान ने जीती 61 हजार रुपये की तीसरी कुश्ती हरकेश व मोहित में हुई, जिसमें हरकेश ने विजय प्राप्त की।
31 हजार रुपये की चौथी कुश्ती आशीष दिल्ली और मोहित फरीदाबाद के बीच बराबर रही। वहीं 31 हजार रुपये की कुश्ती लक्षमण-हरीओम के बीच बराबर रही। इस मौके पर ओमी पुजारी, कृष्ण प्रधान, कुुमर पाल, दुर्गपाल आदि सरदारी मौजूद रही।
Leave a Reply