इन दिनों डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारतीय पहलवान रिंकू सिंह उर्फ वीर बहादुर जलवा देखा है। माथे पर तिलक, गले में कंठ माला और लंबे लंबे बाल वाले इस पहलवान ने इंटरनेशनल मंच पर अपनी ऐसी धाक जमाई है कि अब उनका नाम दुनिया के बेहतरीन पहलवानों में गिना जाता है। अब कहा जा रहा है कि उनकी रेसलिंग डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जॉन सीना (John Cena) के साथ होने वाली है। दरअसल, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें जॉन सीना के साथ कई रेसलर्स की फोटो लगाई गई है और पूछा गया है कि आप इसमें किसको देखना चाहेंगे। इन तस्वीरों में भारतीय पहलवान वीर महान की तस्वीर भी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वीर महान जॉन सीना से टकरा सकते हैं।
View this post on Instagram
कौन है वीर महान
बता दें कि वीर महान उर्फ रिंकू सिंह भारतीय पहलवान है। जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में अगस्त 1988 में हुआ था। वह पेशेवर पहलवान और बेसबॉल खिलाड़ी है। उन्होंने हाल ही में wwe.raw में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी पहली रेसलिंग में ही रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो की जमकर पिटाई लगाई थी। उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था और उसके बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली और उनका नाम भारत के महान पहलवान द ग्रेट खली के साथ जोड़ा जाने लगा।
अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं रिंकू सिंह
बता दें कि वीर महान अपने लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। इंटरनेशनल मंच पर जाने के बाद भी उन्होंने अपने लुक को नहीं बदला। माथे पर तिलक, बदन पर त्रिशूल, खुले बाल और गले में कंठ की माला उनके लुक को अन्य रेसलर्स से अलग बनाती है। यही वजह है कि उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है और अब फैस उन्हें जॉन सीना के साथ लड़ते देखना चाहते हैं।
Leave a Reply