
यूनिक समय, मथुरा। बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर उपचाराधीन व्यक्तियों (घायलों) की स्थिति का अवलोकन किया। अधिकारियों ने वार्ड में जाकर चिकित्सकीय प्रबंधन की जानकारी ली। भर्ती यात्रियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। घटना में घायल रघुवीर, निवासी हमीरपुर, नोएडा की ओर यात्रा कर रहे थे। अमन यादव, कानपुर निवासी, वृंदावन दर्शन के उद्देश्य से शिफ्ट कार द्वारा आ रहे थे। वहीं आशीष श्रीवास्तव, गोरखपुर से चंडीगढ़ बस द्वारा प्रस्थान पर थे। चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों ने तीनों की स्वास्थ्य स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया। आवश्यक परीक्षण, दवाइयों एवं निगरानी के संबंध में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने सीएमएस को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उपचार प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। सभी घायलों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा मानक अनुरूप चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। आवश्यक संसाधन, विशेषज्ञ परामर्श एवं दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, मरीजों की निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा आवश्यकता पड़ने पर उच्च संस्थान को रैफर करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने इन लोगों के खाने पीने के बारे में जोर दिया।
एसएसपी ने अस्पताल प्रशासन से समन्वय बनाए रखने, पीड़ित परिवारों को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने तथा दुर्घटना से जुड़े तथ्यों के संकलन पर ध्यान देने की बात कही। जिला प्रशासन ने नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0565-2403200 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या, जानकारी अथवा सहयोग के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा के मोबाइल 9454417583 तथा एस.पी. ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत के मोबाइल 9454401103 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उपचार संबंधी सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर संचालित रहेंगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: अनिरुद्ध आचार्य के बयान पर भड़की हिंदू महासभा, पुतला दहन कर मीडिया के समर्थन में नारेबाजी
Leave a Reply