मथुरा। थाना राया क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक युवकों के पास से मिले आइडेंटी कार्ड से दोनों युवकों की पहचान हुई। जो कानपुर के रहने वाले और अमेजॉन मार्केंटिंग कम्पनी में कार्य करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक यमुना एक्सप्रेस वे से होकर नोयडा से आगरा जा रहे थे। जैसे ही वे राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 112 के समीप पहुंचे उनकी अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और मृतक के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक युवकों की तलाशी में मिले आइडेंटी कार्ड से दोनों की पहचान हुई। दोनों युवक अमेजॉन कंपनी में मार्केटिंग का काम करते थे।मृतकों के नाम रोहित यादव (22) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ताता टोपी उद्योग नगर कानपुर और पवन (20) पुत्र विजय निवासी सुल्तानपुरी सी ब्लॉक नार्थ वेस्ट दिल्ली हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा नोयडा से आगरा की ओर जाते वक्त उस समय हुआ जब बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
Leave a Reply