प्रदूषण से मुक्त होगी यमुना, निर्मल भी होगी, केंद्रीय जल शक्ति गजेंद्र सिंह का सांसद को दिया भरोसा

संवाददाता
मथुरा।  केन्द्रीय जल शक्तिमंत्री गजेंद्र सिंह ने सांसद हेमामालिनी की अगुवाई में मथुरा से गए प्रतिनिधिमंडल को यमुना की निर्मलता एवं अविरलता के लिए खुद निरीक्षण करने, कार्य को आगे बढ़ाने      और यमुना को प्रदूषण से मुक्त कराने का आश्वास दिया। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से सांसद हेमामालिनी की सार्थक वार्ता के उपरांत यमुना जल की दुर्दशा से व्यथित सांसद ने दूसरे महत्त्वपूर्ण पर्यावरण विभाग के मंत्री अश्वनीकुमार चौबे से सम्पर्क साधकर अपनी पीड़ा बताई।

उन्होंने सांसद आवास पर आकर सांसद समेत श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रबंध-समिति के सदस्य व यमुना कार्य योजना के याची गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी आदि से समस्या के कारण व उसके निदान संबंधी उपायों पर गहन चर्चा की ।  सांसद हेमामालिनी ने यमुना जल प्रदूषण का हर स्थिति में हल निकालने का आग्रह किया।  चर्चा में जन्मभूमि के विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह,जनार्दन शर्मा व रवि मोंगा भी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*