प्रेग्नेंसी में कियारा के लिए यश ने बदली फिल्म की शूटिंग लोकेशन, फैंस ने की तारीफ

कियारा

यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। फरवरी 2025 में उन्होंने अपने मां बनने की खुशी को सार्वजनिक किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन यश के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। KGF: चैप्टर 2 के बाद यह उनकी अगली बड़ी फिल्म होगी, जो 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। कियारा की प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखते हुए यश ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे उनका केयरिंग स्वभाव एक बार फिर सामने आया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यश ने कियारा की सेहत और आराम को प्राथमिकता देते हुए ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग लोकेशन बदल दी है। पहले यह शूट बेंगलुरु में होना था, लेकिन अब इसे मुंबई में किया जाएगा। फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने खुद इस बदलाव की पुष्टि की है और बताया कि यश ने इस निर्णय में अहम भूमिका निभाई।

इस फैसले से यश के फैंस खासे प्रभावित हैं और सोशल मीडिया पर उनकी सराहना कर रहे हैं। अब फिल्म की शूटिंग मुंबई में कियारा की सुविधा के हिसाब से की जाएगी।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले कियारा को उनके ‘गेम चेंजर’ को-स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने घर का बना आम का अचार भेजा था, जिसकी झलक कियारा ने सोशल मीडिया पर साझा की थी।

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को लेकर भी फैंस खासा उत्साहित हैं, और अब यश के इस गेस्चर ने ‘टॉक्सिक’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*