जयंत सिन्हा ने मॉब लिचिंग के आरोपियों को पहनाई माला, यशवंत सिन्हा ने कहा- ‘नालायक’ बेटा

नई दिल्ली। झारखंड में मॉब लिन्चिंग के आरोपियों को माला पहनाकर सम्मानित करने के मामले पर यशवंत सिन्हा ने अपने बेटे जयंत सिन्हा की आलोचना की है। यशवंत सिन्हा ने ट्वीट करके कहा कि वह अपने बेटे के कृत्य का समर्थन नहीं करते। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर आलोचना करने वालों को भी जवाब दिया।
यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘कुछ समय पहले मैं लायक बेटे का नालायक बाप था, लेकिन अब रोल बदल गए हैं। यही ट्विटर है। मैं अपने बेटे के कृत्य को जायज नहीं ठहराता हूं लेकिन मुझे पता है कि इसके बाद भी मुझे गालियां सुनने को मिलेंगी। आप कभी जीत नहीं सकते।’
गौरतलब है कि ट्रोलर्स पहले यशवंत सिन्हा को लायक बेटे का नालायक बाप बताकर ट्रोल करते रहे हैं। बता दें कि पिछले साल रामगढ़ में एक मीट कारोबारी मोहम्मद अलीमुद्दीन की भीड़ ने गोहत्या के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इसी साल मार्च महीने में 11 लोगों को दोषी करार दिया था लेकिन पिछले हफ्ते रांची हाईकोर्ट ने उनमें से 8 की उम्रकैद की सजा पर रोक लगाकर जमानत पर रिहा कर दिया।

मॉब लिन्चिंग के आरोपियों को माला पहनाने और लडडू खिलाने पर चौतरफा आलोचनाओं से घिरे केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने सफाई भी दी थी। जयंत सिन्हा ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। जो आरोपी हैं उन्हें सजा मिलेगी और जो निर्दोष होंगे वह मुक्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

दरअसल जमानत के बाद मॉब लिन्चिंग के आरोपी नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा के हजारीबाग स्थित आवास पहुंचे थे। यहां जयंत ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और मिठाई भी खिलाई। इसकी तस्वीर सामने आने के बाद जयंत सिन्हा की हर ओर आलोचना होने लगी। जयंत सिन्हा ने अपनी सफाई में कहा, ‘जब उन लोगों को जमानत मिली तो वह मेरे घर आए। मैंने उन सभी को बधाई दी। भविष्य में कानून को उसका काम करने दें। जो आरोपी हैं उन्हें सजा मिलेगी और जो निर्दोष होंगे वह मुक्त होंगे।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*