YEIDA बसाएगा ‘न्यू आगरा’, 8.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर

न्यू आगरा

यूनिक समय, नई दिल्ली। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा क्षेत्र में ‘न्यू आगरा अर्बन सेंटर’ नामक एक नया शहर विकसित करने जा रहा है। करीब 12,000 हेक्टेयर भूमि पर बसाए जाने वाले इस शहर में आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों को खास प्राथमिकता दी जाएगी। इस मेगाप्रोजेक्ट से करीब 8.5 लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है।

YEIDA अधिकारियों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) एक निजी परामर्श फर्म द्वारा तैयार की जा रही है और इसके शीघ्र पूरा होने की संभावना है। राज्य सरकार द्वारा मास्टर प्लान-2031 को स्वीकृति मिलने के बाद इस परियोजना की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है।

मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित भूमि में से 29% हिस्सा आवासीय क्षेत्र के लिए, 22% ग्रीन जोन के लिए, 17% हरित उद्योगों के लिए, 7% शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुविधाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा, 5% भूमि वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए, 4% मिश्रित उपयोग और 16% ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए निर्धारित की गई है।

भूमि अधिग्रहण को लेकर YEIDA के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि यदि किसान अपनी मर्जी से जमीन बेचने को तैयार होते हैं, तो अथॉरिटी सीधी रजिस्ट्री के माध्यम से भूमि क्रय करेगी, जिससे लंबी कानूनी प्रक्रिया से बचा जा सके।

इस प्रोजेक्ट को दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने की भी व्यापक योजना बनाई गई है। ‘नमो भारत’ रैपिड रेल को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यू आगरा तक जोड़ने के लिए 131 किलोमीटर लंबा रेल ट्रैक यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे प्रस्तावित किया गया है।

‘न्यू आगरा’ प्रोजेक्ट न केवल क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि राज्य में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*