यूपी: आज बजट पेश करेगी योगी सरकार, बड़े एलान की उम्मीद

लखनऊ। योगी सरकार आज बजट पेश करने वाली है। लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटों वाले सूबे के लिए सीएम योगी के आज के बजट में चुनावी सरगमी सुनाई देना तय है। बजट पेश करने से पहले लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें बजट मसौदों को मंजूरी दी जाएगी और 11 बजे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल बजट पेश करेंगे। मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में किसानो को 6000 रुपये देने का एलान किया था। माना जा रहा है कि योगी सरकार किसानों के लिए बड़ा एलान कर सकती है। 2019-20 का बजट वर्तमान बजट की तुलना में 14 फीसदी बढ़ने की संभावना है। बीजेपी शासित दूसरे राज्य भी चुनावों से पहले किसानों को रेवड़ियां बांट सकते हैं।

  • 2019-20 का आम बजट चालू वित्त वर्ष की तुलना में 14 फीसदी होने की संभावना है
    इस बार पौने पांच लाख करोड़ का बजट रहने का अनुमान है
  • अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट, राम एयरपोर्ट के लिए बजट हो सकता है
  • कर्मचारियों की पुरानी पेंशन हड़ताल के मद्देनजर विसंगतियों को दूर करने के लिए 10500 करोड़ का पैकेज दिया जा सकता है
  • कवि गोपालदास नीरज के नाम पर पुरूस्कार योजना का एलान हो सकता है
  •  लखनऊ को प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय की सौगात मिल सकती है
  •  22 करोड़ पौधारोपण के लिए करीब 200 करोड़ रुपए का प्रावधान हो सकता है
  •  गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भी बजट आवंटित हो सकता है ,जिसकी घोसड़ा योगी ने कुम्भ में की थी

बजट में केंद्र की तर्ज पर ही किसान ,नौजवान ,गरीबो का ख़ास ख्याल रखा जा सकता हैगौरतलब है कि केन्द्र सरकार अपने अंतरिम बजट में सबसे बड़े वोट बैंक किसान के लिए खजाने खोलने का एलान कर चुकी है। मोदी सरकार काफी जोरशोर से अन्नदाता को 6 हजार रुपए की सालाना मदद का प्रचार कर रही है। योगी सरकार किसानों को राहत की नई किस्त के तौर पर क्या देती है, नौजवानों और बेरोजगारों को लेकर क्या करती है इसे लेकर उम्मीदें भी हैं और दावे भी। बजट को लेकर विपक्ष हमलावर है। समाजवादी पार्टी का कहना है की केंद्र का बजट, किसानों के साथ मजाक है ,योगी सरकार के बजट से भी कोई ख़ास उम्मीद नहीं है। कर्जमाफी के एलान के बाद योगी बाबा की पोटली में अशर्फियां बहुत कम बची हैं। यूपी सरकार के सामने जितनी बड़ी आर्थिक चुनौतियां हैं उससे ज्यादा बड़ी चुनौतियां राजनीतिक है। मुख्यमंत्री को एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद 73 प्लस सीटों का टारगेट भी हासिल करना है। आज योगी सरकार को खजाने का संतुलन और सियासत के समीकरण दोनों साधने हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*