लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेता अपने विपक्षी पार्टियों पर लगातार हमला बोल रहे है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कड़ा प्रहार किया है। अखिलेश के जिन्ना और पाकिस्तान वाले बयान को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा- ” जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।”
एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव से पूछा कि देश का बड़ा शत्रु किसको मानते है , चीन को या पाकिस्तान को ? तो इसके जबाब में अखिलेश यादव ने कहा कि चीन भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है,पाकिस्तान से हमारी राजनैतिक दुश्मनी है। भारतीय जनता पार्टी राजनैतिक दुश्मनी को दुश्मनी में बदल कर चुनाव में भारत पाकिस्तान, हिन्दू मुसलमान करना चाहती है।
अखिलेश यादव द्वारा दिए गए इस बयान से अब तक जिन्ना वाले बयान पर सपा अध्यक्ष को घेर रही बीजेपी ने अब उन्हें पाकिस्तान प्रेमी बताने में जुट गई है। दरअसल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश पर जोरदार पलटवार किया और कहा कि याकूब मेनन फांसी चढ़ गया नहीं तो अखिलश उसे भी टिकट देते वह कसाब को स्टार प्रचारक बना लेते। एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है। वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान हिन्दुस्तान का असली दुश्मन नहीं है। अखिलेश यादव का कहना कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते और BJP केवल वोट की राजनीति की वजह से पाकिस्तान को दुश्मन मानती है। दुखद, चिंताजनक और शर्मनाक। तुरंत अखिलेश यादव को इस पर माफी मांगनी चाहिए।
Leave a Reply