
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव द्वारा कथित तौर पर 25 लाख की रिश्वत का मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब बीजेपी की शिकायत के बाद अभिषेक गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है। आपको बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता पर भी मुकदमा दर्ज कराने की चिट्ठी लिखी थी। एसएसपी को चिठ्ठी लिखकर बीजेपी ने अभिषेक गुप्ता पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। हरदोई में पेट्रोल पंप खोलने में आ रही रुकावट दूर करने के लिए बतौर रिश्वत 25 लाख रुपये मांगे जाने के आरोप पर कार्यवाही के लिए राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने सरकार का पक्ष रखते हुए इस आरोप को गलत बताया।
Leave a Reply