हर साल लोग सूर्य और चंद्र ग्रहण को लाइव देखते हैं. इनमें ऑनलाइन देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. अगर आप भी अपनी खुली आखों से चंद्र ग्रहण को देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें.
8 नवंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. चंद्र ग्रहण को हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्व खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है. इसी दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि भी है. भारत में चंद्र ग्रहण दिखने के कारण इसका सूतककाल मान्य होगा. 08 नवंबर को शाम के समय जैसे ही चंद्रोदय होगा उसी समय चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण शाम 6 बजकर 19 मिनट पर खत्म हो जाएगा. हर साल लोग सूर्य और चंद्र ग्रहण को लाइव देखते हैं. इनमें ऑनलाइन देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. अगर आप भी अपनी खुली आखों से चंद्र ग्रहण को देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें.
कैसे देख सकते हैं चंद्र ग्रहण?
नासा के मुताबिक, इस चंद्र ग्रहण को आप अपने घर बैठे भी देख सकते हैं. यानी इसे खुली आंखों से देखा जा सकता है. बता दें, इसे देखने के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं होती है. लेकिन कुछ लोग इसे और नजदीक से देखने के लिए दूरबीन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसकी भी एक तकनीक है. आप जब ग्रहण को दूरबीन से देखेंगे तो ध्यान रहे इसका सेटअप आपको किसी अंधकार वाली जगह पर करना होगा. इसके अलावा चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रिमिंग नासा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
भारत में कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
किस शहर में कितने बजे दिखेगा चंद्र ग्रहण
शहर कब से शुरू शहर कब से शुरू
दिल्ली 5.28 नोएडा 5.30
अमृतसर 5.32 लखनऊ 5.16
भोपाल 5.36 लुधियाना 5.34
जयपुर 5.37 शिमला 5.20
मुंबई 6.01 कोलकाता 4.52
रायपुर 5.21 पटना 5.00
इंदौर 5.43 देहरादून 5.22
उदयपुर 5.49 गांधीनगर 5.55
इस शहर में दिखेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण?
भारत में 8 नवंबर की शाम पूर्वोत्तर की दिशा में चंद्रोदय के साथ सबसे पहले चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा. सबसे पहले पूर्ण चंद्र ग्रहण का नजारा अरुणाचल प्रदेश में देखने को मिलेगा.
किन शहरों में दिखेगा आंशिक चंद्र ग्रहण?
पूर्वोत्तर को छोड़कर भारत के ज्यादातर शहरों में आंशिक चंद्र ग्रहण ही दिखाई देगा.
किन देशों में दिखेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण?
एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, उत्तरी पूर्वी यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.
कहां बिल्कुल नहीं देखा जा सकेगा चंद्र ग्रहण?
8 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण दक्षिणी पश्चिमी यूरोप और अफ्रीका में दिखाई नहीं देगा.
Leave a Reply