बिग बॉस के ये सच नहीं जानते आप, हर सीजन में बनाया जा रहा है दर्शकों को बेवकूफ

Bigg Boss News

साल 2006 में इंडियन टेलीविजन में रियलिटी शो बिग बॉस ने दस्तक दी थी। तब से अब तक बिग बॉस के 11 सीजन हो चुके हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें आज भी बिग बॉस के घर के रूल्स समझ नहीं आते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी दर्शक हैं जो शो में दिखाई जा रही हर चीज को सच मान लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है आपको बता दें कि बिग बॉस में जो दिखाया जा रहा है असल में शो की वो हकीकत नहीं हैं…जी हां बात करेंगे उन 10 सच की जिन्हें अभी तक आप सच मानते आ रहे थे…

आपको जाकर हैरानी होगी कि शो के 11 सीजन में से एक भी सीजन में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाले किसी भी कंटेस्टेंट ने शो नहीं जीता है।

बिग बॉस के घर में पहली विदेशी कंटेस्टेंट जेड गुडी थी। जेड शो के सीजन 2 में नजर आई थीं। लेकिन कैंसर की वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा।

बिग बॉस देखने वाले हर शख्स को पता हो कि शो का सेट मुंबई के लोनावाला में लगता है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि ये पूरा एरिया रिमोट किया जाता है। यहां सेलेब्स, क्रू मेंबर और मीडिया के अलावा कोई भी नहीं भटक सकता है।

शो में अकसर देखा जाता है कि कंटेस्टेंट्स को घर में काम बांट दिया जाता है। कोई बाथरूम साफ करता है तो कोई वॉशरूम तो कोई किचन का काम करता है तो कोई घर की सफाई। लेकिन आपको बता दें कि असल में घर की सफाई के लिए सफाईकर्ता लगाए हुए हैं। लेकिन कैमरों में सिर्फ कंटेस्टेंट्स की थोड़ी बहुत साफ-सफाई के सीन दिखा दिए जाते हैं।

शो के रूल के मुताबिक कोई भी कंटेस्टेंट दिन में नहीं सो सकता। लेकिन कंटेस्टेंट्स घर में ऐसी जगह ढूंढते हैं जहां कैमरे की नजर उनपर ना पड़े और उसके बाद वे जुगाड़ कर दिन की नींद पूरी करते हैं।

खैर ये तो सभी जानते हैं कि शो में कुछ कपल ऐसे भी होते हैं जो रात को इंटीमेट होते नजर आते हैं। लेकिन फैमिली शो होने की वजह से कपल के बीच होने वाले इंटीमेट सीन्स को कट कर दिया जाता है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*