I Phone का नाम काफी सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं इस में I का मतलब क्या है?

iPhone

आपने देखा होगा कि iPhone ही नहीं, बल्कि एपल (Apple) और भी प्रोडक्ट्स जैसे iMac, iPod, iTunes, iPad में भी i लगा होता है.आइए आज इसका मतलब भी जान लेते हैं.

बात जब स्मार्टफोन होती है तो ज्यादातर लोग आईफोन लेने के सपने देखते हैं. स्मार्टफोन की दुनिया में इसका एक अलग ही रुतबा है. आईफोन अपनी बेहतर परफॉर्मेंस और दमदार सिक्योरिटी तकनीक के लिए जाना जाता है. iPhone को लेकर लोगों में जुनून इस कदर रहता है कि वो लाखों रुपये खर्च करके इसे खरीदते हैं. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हे iPhone पसंद है, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो iPhone में i का मतलब जानते होंगे. आज इस आर्टिकल में हम आप आपको बताएंगे की iPhone के i का क्या मतलब होता है.

यह होता है i का मतलब

आपने देखा होगा कि iPhone ही नहीं, बल्कि एपल (Apple) और भी प्रोडक्ट्स जैसे iMac, iPod, iTunes, iPad में भी i लगा होता है. साल 1998 में हुए एपल के एक इवेंट में स्टीव जॉब्स ने ‘i’ और “मैक” के बीच लिंक बारे में बताते हुए iMac की शुरुआत की थी. स्टीव जॉब्स ने बताया था कि iMac में ‘i’ इंटरनेट के लिए इस्तेमाल किया गया है. इंटरनेट के अलावा Apple के प्रोडक्ट्स में i का अर्थ व्यक्ति विशेष, सीख देना, सूचना और प्रेरणा से भी होता है.

साल 2007 में जब iPhone की घोषणा की गई थी तो इसके तीन प्रमुख हिस्सों, फंडामेंटल म्यूजिक और फोन कॉल में से एक इंटरनेट संचार भी था, जो ‘i’ को इंटरनेट के मूल उद्देश्य से जोड़ता है.

अब तक कितने iPhone आ चुके हैं?

साल 2007 में iPhone की शुरुआत करने के बाद कंपनी ने फोन के कई मॉडल्स लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं आज तक iPhone के कितने मॉडल लॉन्च हुए हैं.

– iPhone: June 29, 2007

– iPhone 3G: July 11, 2008
– iPhone 3GS: June 19, 2009
– iPhone 4: June 24, 2010
– iPhone 4S: October 14, 2011
– iPhone 4एस के 40 लाख यूनिट बेचे थे.
– iPhone 5: September 21, 2012
– iPhone 5s & iPhone 5c: September 20, 2013
– iPhone 6 & 6 Plus: September 19, 2014
– iPhone 6s & 6s Plus: September 19, 2015
– iPhone SE: March 31, 2016
– iPhone 7 & 7 Plus: September 16, 2016
– iPhone 8 & 8 Plus: September 22, 2017
– iPhone X: November 3, 2017
– iPhone XS & XS Max: September 21, 2018
– iPhone XR: October 26, 2018
– iPhone 11: September 20, 2019
– iPhone 11 Pro: September 20, 2019
– iPhone 11 Pro Max: September 20, 2019
– iPhone SE (second generation): April 24, 2020
– iPhone 12 mini: November 13, 2020
– iPhone 12: October 23, 2020
– iPhone 12 Pro: October 23, 2020
– iPhone 12 Pro Max: November 13, 2020
– iPhone 13: September 24, 2021
– iPhone 13 mini: September 24, 2021
– iPhone 13 Pro: September 24, 2021
– iPhone 13 Pro Max: September 24, 2021

कंपनी ने बीते महीनों इसी साल iPhone की 14 सीरीज को भी लॉन्च किया है. जिसमें 14iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max मॉडल शामिल हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*