
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि विष्णुपुरी भूतेश्वर निवासी सचिन शर्मा ने अपने भाई योगेश शर्मा की गुमशुदगी 01 जून को कोतवाली पर दर्ज करायी थी। योगेश कुमार शर्मा का शव मिलने पर गुमशुदगी 02 जून को मुकदमा धारा 302 में तरमीम कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया ।
गठित टीम ने 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 03/04 जून की रात्रि घटना में संलिप्त अभियुक्त दीपक शर्मा उर्फ गोल्डी पुत्र गणेश शर्मा निवासी विष्णुपुरी कोतवाली एवं सोनू उर्फ बोना पुत्र स्व. ठाकुरदास निवासी मंशा टीला थाना महावन जनपद मथुरा हाल पता नवनीत नगर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों की निशा देही पर आलाकत्ल दो चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को बरामद कर ली। गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक अपराध अमित कुमार बैनीवाल, कृष्णानगर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार, भरतपुर गेट पुलिस चौकी प्रभारी सोनू कुमार, बाग बहादुर पुलिस चौकी प्रभारी नीरज सिह भाटी, होली गेट पुलिस चौकी प्रभारी अनुज कुमार तथा उप निरीक्षक गौरव शर्मा आदि शामिल थे।
Leave a Reply