पाकिस्तान जासूसी मामले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ज्योति मल्होत्रा

यूनिक समय, नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर जासूसी के आरोपों में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पाकिस्तान के सरगोधा में एक पाकिस्तानी वायुसेना अधिकारी की पत्नी के साथ नजर आ रही है।

ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उसने भारत की गोपनीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान को भेजी है। वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है और अब तक दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। सोशल मीडिया पर भी उसकी जबरदस्त उपस्थिति है—यूट्यूब पर 3.77 लाख, इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख और फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं।

मामले में कई अन्य यूट्यूबर्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। एक फोटो में ज्योति को ‘डॉक्टर यात्री’ नामक यूट्यूबर के साथ देखा गया है, जो पिछले वर्ष पाकिस्तान दूतावास द्वारा आयोजित नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल हुआ था। जानकारी के अनुसार, ये यूट्यूबर भी पाकिस्तान जा चुका है।

ज्योति के साथ गुरुग्राम के यूट्यूबर मनु मेहता का भी कनेक्शन सामने आया है। दोनों की एक तस्वीर पाकिस्तान दूतावास में ली गई है, जहां ज्योति ने बताया कि उसके दादा मुल्तान और दादी बहावलपुर से थीं। इसके अलावा ओडिशा की प्रियंका सेनापति भी इस मामले में चर्चा में हैं।

ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा के दौरान वीजा प्रक्रिया के तहत वह भारत स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। भारत सरकार ने इस दानिश को “persona non grata” घोषित कर 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दिया था।

जांच एजेंसियां अब इन सभी कड़ियों को जोड़ते हुए गहराई से जांच कर रही हैं कि क्या ये केवल ट्रैवल ब्लॉगिंग थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*