
यूनिक समय, नई दिल्ली। फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ अब विवादों में घिर गई है। यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म के संवाद लेखक सुमित सक्सेना पर उनकी कविता की पंक्तियाँ बिना अनुमति इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया है।
याह्या बूटवाला का कहना है कि फिल्म में अभिनेत्री अनन्या पांडे द्वारा बोले गए कुछ संवाद उनकी कविता ‘जालियांवाला बाग’ से हूबहू मिलते हैं, जो उन्होंने करीब पांच साल पहले अपने यूट्यूब चैनल UnErase Poetry पर साझा की थी। याह्या ने इस आरोप को पुख्ता करने के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्होंने कविता और फिल्म के डायलॉग की समानता दिखाई।
अपने बयान में उन्होंने कहा, “यह शब्दशः नकल है। यहां तक कि ‘फुसफुसाना’ जैसे खास शब्द भी जस के तस उठाए गए हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि किसी लेखक की रचना को बिना अनुमति और क्रेडिट के इस्तेमाल करना बेहद गलत है, और इस तरह की हरकतें रचनात्मकता का अपमान हैं।
याह्या बूटवाला ने फिल्म के निर्माता करण जौहर, निर्देशक करण सिंह त्यागी और धर्मा प्रोडक्शंस को भी टैग करते हुए इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस विषय को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने का आग्रह किया है।
फिलहाल, फिल्म के निर्माताओं या टीम के किसी सदस्य की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1919 के जालियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ वकील सी. शंकरन नायर की कानूनी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को समीक्षकों की सराहना तो मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
Leave a Reply