फिर दिखेगा ज़ॉम्बी का कहर, नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज़ All of Us Are Dead 2 का टीजर हुआ रिलीज

All of Us Are Dead Season 2

यूनिक समय, नई दिल्ली। कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘All of Us Are Dead’ के दूसरे सीज़न की शूटिंग आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। पहले सीज़न की भारी सफलता के बाद, अब दर्शकों को All of Us Are Dead Season 2 का बेसब्री से इंतजार है। Netflix ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक टीज़र वीडियो जारी कर इस खबर की पुष्टि की, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।

साल 2022 में रिलीज़ हुआ इसका पहला सीज़न दुनियाभर में जबरदस्त हिट रहा था। केवल 28 दिनों में इस शो को 560 मिलियन से भी अधिक घंटे देखा गया था। कहानी एक हाई स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक खतरनाक वायरस छात्रों को ज़ॉम्बी में बदल देता है और सभी को एक भीषण संघर्ष में झोंक देता है।

अब सीज़न 2 की कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी है। वायरस ने इस बार सियोल यूनिवर्सिटी को अपना निशाना बनाया है। पहले सीज़न में हायोसान हाई स्कूल से बच निकली मुख्य पात्र नाम ऑन-जो अब यूनिवर्सिटी की छात्रा है और एक बार फिर उसे अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करनी होगी। लेकिन इस बार उसके पुराने साथी और परिचित चेहरे उसके साथ नहीं हैं।

All of Us Are Dead Season 2 में कई पुराने किरदारों की वापसी हो रही है—जैसे पार्क जी-हू (नाम ऑन-जो), यून चान-यंग, चो यी-ह्युन और लोमोन। वहीं, इस बार कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे, जिनमें ली मिन-जै, यून गा-ई, ‘Squid Game’ फेम किम सी-ऊन और रो जे-वॉन शामिल हैं।

निर्देशन की ज़िम्मेदारी इस बार भी ली जे-क्यू और किम नाम-सू के पास है, जिन्होंने पहले सीज़न को भी डायरेक्ट किया था। स्क्रिप्ट लिखी है जाने-माने लेखक चोन सोंग-इल ने, जिनका नाम ‘Your Honor’ और ‘King the Land’ जैसी सफल सीरीज़ से जुड़ा है।

इस बार भी ‘All of Us Are Dead’ ज़ॉम्बी थ्रिल और इमोशनल टर्न्स से भरपूर रहने वाला है। सीज़न 2 दर्शकों को एक नई जगह और नए किरदारों के साथ एक और रोमांचक सफर पर ले जाने को तैयार है।

ये भी पढ़ें:- Tanushree Dutta ने मदद की लगाई गुहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*