कर्नाटक चुनाव का नतीजा आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के लिए काफी गहमा-गहमी देखी गई. हालांकि गुरुवार को बीजेपी ने सरकार बनाते हुए बीएस येदियुरप्पा को राज्यपाल वजूभाई वाला द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसी मसले में पड़ते हुए बुधवार को बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैंने अभी-अभी कर्नाटक के राज्यपाल के बारे में गूगल पर सर्च किया. यह बीजेपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं. मुझे लगता है कि हम सबको पता है कि क्या होने वाला है?’ इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने उदय का काफी मजाक उड़ाया.
ट्विटर के यूजर्स ने उदय चोपड़ा के ट्वीट पर कई मीम बनाकर रिप्लाई करने लगे. कुछ ट्रोलर्स ने लिखा कि भाई तुम तो रहने तो तुमसे न हो पाएगा. तो किसी ने लिखा जरा गूगल पर उदय चोपड़ा लिखकर सर्च करो, देखो क्या आता है. बता दें, राज्यपाल वजुभाई न सिर्फ बीजेपी के सदस्य रहें बल्कि गुजरात कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं. यहीं नहीं वजुभाई को आरएसएस से पुराना रिश्ता माना जाता है. एक्टर उदय ने इसी वजह से राज्यपाल वजुभाई की ओर इशारा किया था.
Leave a Reply