नमो संघ की सार्थक पहल, पक्षियों के रखवाये जल पात्र

मथुरा। भरतीय नमो संघ की पहल ‘हमारी एक आदत बनेगी पीढियों के संस्कार’ के तहत गुरुवार संघ के विधानसभा अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में संघ कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में पक्षियों की कम होती संख्या को देखते हुए पानी पीने के मिट्टी के पात्र लगाए, साथ ही संकल्प लिया कि वह अपनी इस पहल को लगातार जारी रखकर अन्य सेवा कार्यो को जारी रखेंगे।
इस दौरान ज़िला अध्यक्ष उदयन शर्मा, पवन शर्मा, बृजकिशोर यादव,आयुष शर्मा, सलमान खान, भोला पंडित, विशाल सिंह, उत्कर्ष पंडित, लव तिवारी ,अजीत, नवीन शर्मा, विष्णु चौधरी आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*