कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

फरीदाबाद। निकिता मर्डर केस में दोनों आरोपी तौसीफ और रेहान की आज कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने दोनों को दो दिन की रिमांड पर लिया था। इस दौरान मर्डर में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी को भी बरामद कर लिया। हथियार देने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने निकिता तोमर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि देश में अब लव जिहाद के चलते किसी बेटी की हत्या नहीं होने देंगे। सूरजपाल अम्मू ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर दोषियों को फांसी दी जाए, नहीं तो करणी सेना खून का बदला खून से लेना अच्छी तरह जानती है। करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली से 20 किलोमीटर दूर फरीदाबाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नहीं पहुंचे, जबकि वह हाथरस जा सकते हैं। सूरजपाल ने कहा कि करणी सेना कानून में विश्वास रखती है, लेकिन कानून न्याय नहीं दिला सकता तो फिर करणी सेना खुद न्याय करने को भी तैयार है। अग्रवाल कॉलेज के बाहर बीकॉम फाइनल की छात्रा निकिता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठे एबीवीपी के छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस ने बर्बरता की और बलपूर्वक उन्हें हवा से हटाया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*