संवाददाता
मथुरा। पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर पर भगवान राधा-कृष्ण स्वरुपों की आरती के साथ कृष्ण महोत्सव कंस वध मेला शुरु हो गया।
माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश जी पाठक के नेतृत्व में
गोपाष्टमी पर्व पर गोचरण लीला का प्रारंभ माथुर चतुर्वेद परिषद के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, संरक्षक नवीन नगर व महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने संयुक्त रुप से ठाकुर राधा कृष्ण के स्वरुपों की आरती उतारकर गौचरण लीला का प्रारंभ किया। गौचरण लीला करने आए वृंदावन से आए कलाकारों ने लीला का मंचन किया।
सायं को कृष्ण बलराम गली सेठ भीकेचन्द से घोड़ों पर सवार होकर बैंड बाजों के साथ पुराने बस स्टैंड के पास गोपाल बाग पहुंचे। वहां भगवान ने गाय चराने की लीला और क्रीड़ा की। वहां से ठाकुर जी एक शोभायात्रा के रूप में वापस गली सेठ भीकचंद पहुंचे। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक गिरधारी लाल पाठक, अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष मनोज पाठक, संजय हेल्पलाइन कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, निरीक्षक संजीव चतुर्वेदी, मंत्री नीरज चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी एवं गोपाल चतुर्वेदी एडवोकेट आदि शामिल थे।
Leave a Reply