103 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को हराया, हॉस्पीटल स्टाफ ने फूल देकर किया विदा!

पालघर। महाराष्ट्र  में 103 वर्ष के एक बुजुर्ग ने अति संवेदनशील आयु वर्ग से होने के बावजूद कोविड-19 को मात दे दी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। जिले के वीरेंद्र नगर के निवासी शामराव इंगले को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां के ग्रामीण कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जिला कलेक्ट्रेट के एक प्रवक्ता ने विज्ञप्ति में बताया कि बीमारी से स्वस्थ होने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, बुजुर्ग को दिया गया इलाज उनपर असरदायक साबित हुआ और उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ पूरा सहयोग किया।

शनिवार को अस्पताल से निकलते वक्त बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान थी। पालघर के जिलाधिकारी डॉ मानिक गुरसाल और अस्पताल के कर्मचारियों ने बुजुर्ग व्यक्ति के अस्पताल से जाते वक्त उन्हें फूल देकर विदा किया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मामले 95,682 हो गए हैं और 1,715 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है।

दूसरी ओर, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53,605 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,53,336 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 864 और रोगियों की मौत के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 75,277 हो गई है। इसके साथ ही शनिवार को 82,266 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिली जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 43,47,592 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 6,28,213 है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*