छात्र ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. नवी मुंबई जोन-2 के डीसीपी (DCP)अशोक दूधे ने घटना की पुष्टि की है.
मुंबई : मुंबई में एक ग्यारहवीं के छात्र ने खुद को स्कूल के बाथरूम में कैद कर लिया और केरोसिन डालकर आग लगा ली. घटना के बारे में जैसे ही स्कूल के स्टाफ को पता चला तो लोगों ने बच्चे को आनन फानन नेशनल बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया.
जहां पर उसका इलाज चल रहा है. छात्र ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. नवी मुंबई जोन-2 के डीसीपी अशोक दूधे ने इस घटना की पुष्टि की है. बता दें कि महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक स्कूलों में बच्चों के प्रति अपराध या बच्चों के द्वारा अपराध करने के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसके चलते बच्चों के परिवारों में भी डर बना हुआ है
Ashok Dudhe, DCP (Zone-2), Navi Mumbai: A class 11th student set himself ablaze in school washroom using kerosene, today. He was taken to National Burn Centre, Airoli for treatment. The reason behind the extreme step has not been ascertained yet. pic.twitter.com/xEu7Wo18Qh
— ANI (@ANI) November 15, 2019
Leave a Reply