राजस्व व पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी तीन महिला सहित 15 पकड़े

पथराव में दो महिला सिपाही सहित चार पुलिस कर्मी हो गये थे घायल
मथुरा। चकरोड की पैमास कराने गई राजस्व टीम व पुलिस पर हमला करने के प्रकरण में पुलिस ने आज तीन महिलायों सहित 15 लोगों को पकड़ लिया।बतादें थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव झपरा में 24 मई को चकरोड की जमीन की पैमाइश कराने गई राजस्व की टीम के आरआई कोसी धर्म सिंह और दो लेखपाल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था। हमला होता देख राजस्व टीम के सदस्य भाग खड़े हो गये थे। हमले में दो महिला सिपाहियों समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस की जीप के शीशे तोड़ दिये थे। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए पथराव कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया था। पथराव में महिला सिपाही मोनी, प्रियंका के अलावा सिपाही अवधेश और बेजम सिंह घायल हो गए थे। इसी बीच अन्य थानों को फोर्स बुलाकर पथराव कर रहे ग्रामीणों को लाठी फटकारते हुए खदेड़ दिया। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 15 ग्रामीणों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदंबा सिंह ने बताया कि आरआई कोसी धर्म सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला ने बताया कि राजस्व व पुलिस टीम पर हमले के आरोप में तीन महिलाओं समेत 15 ग्रामीणों को पकड़ा है। इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*