16 घंटे ठप रही बरसाना की विद्युत आपूर्ति

 छह माह से खराब पड़े हैं हैंडपंप, नगर पंचायत को नहीं है सुध
— स्थानीय नागरिक व यहां आने वाले श्रद्धालुओं का हाल बेहाल हुआ
बरसाना(मथुरा)। धर्मनगरी बरसाना में एक ओर मानसून नहीं आने से लोगों का हाल बेहाल है वहीं भीषण गर्मी के मौसम में बिजली का संकट से यहां के निवासियों का ही नहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं का संकट और बढा दिया है। लेकिन दुख की बात यह है कि जिले में दो—दो कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद यहां की विद्युत आपूर्ति 16 घंटे ठप रहे और यहां के लोग पीने के पानी को तरस जाये।
बतादें कि ​बीती सायं लगभग चार बजे कस्बे की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस आपूर्ति को ठीक करने वाला कस्बे के विद्युत सब स्टेशन पर कोई नहीं था। ना ही यह बताने वाला कि बिजली कब आयेगी। जो संविदा कर्मी कार्यरत थे वे भी धरना प्रदर्शन के लिए लखनऊ गये हुए थे। रात्रि के समय यहां आने वाले श्रद्धालुओं को राधाजी के दर्शन करने में असुविधा हुई।
दूसरी ओर बरसाना की नगर पंचायत की नाकामी के चलते यहां कई दिन से सायं के समय लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं मिल रही है। बताते हैं कि रंगीली गली, फूल गली, टांटिया मौहल्ला, बाग मौहल्ला, जाटव मौहल्ला सहित कस्बे के आधे हिस्से को पेयजल की आपूर्ति करने वाला एक पम्प कई दिन से खराब पड़ा हुआ है। उसे न तो नगर पंचायत अध्यक्ष ने सही कराया है और न ही ईओ ने। यही नहीं रंगीली गली में लगा एक मात्र हैंडपंप लगभग छह माह से खराब पड़ा हुआ है। यही हाल अन्य क्षेत्रों के हैंडपंपों का है। नगर पंचायत द्वारा हैंडपंप सही कराने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। रंगीली गली के निवासियों ने बताया कि मार्च माह में लठामार होली के अवसर पर यहां के हैंडपंप को सही कराने के प्रयास नगर पंचायत ने किये लेकिन वह चल नहीं सका। उसके बाद इसकी सुध नगर पंचायत ने नहीं ली। वार्ड सात के सभासद संजय गोस्वामी एडवोकेट ने इस संबंध में नगर पंचायत के चेयरमैन व ईओ को भी शिकायत दर्ज कराई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*