बिना हेलमेट पेट्रोल लेने को भिड़े बाइक सवार

जनपद में जगह—जगह हुई पम्प कर्मचारियों की तकरार,ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हुआ नियम का पालन
— झगड़े की आशंका को देखते हुए एसएसपी शहर के कई पम्पों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया था

मथुरा।प्रदेश के परिवहन विभाग ने नियम लागू किया कि एक जुलाई से बिना हेलमेट के पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस आदेश की पहले ही दिन जनपद में कलई खुल गई। बिना हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवाने को लेकर बाइक सवारों से कई जगह पम्पों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की तकरारें हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में तो इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ती देखी गई।

वैसे झगड़े की आशंका को देखते हुए शहर के कई पेट्रोल पम्पों पर एसएसपी ने पुलिस के जवान भी तैनात कर दिये गए थे​।

बतादें कि परिवहन विभाग व यूपी पुलिस ने जनपद में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को पालन कराने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह चला जून माह में लोगों को जागरूक किया था। इसके लिए स्कूली बच्चों के मध्य जाकर मई माह में एआरटीओ प्रशासन बबिता वर्मा ने खासकर छात्राओं को स्टूटी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का आवान्ह किया था। साथ एआरटीओ सुश्री बबिता वर्मा और एसपी ट्रेफिक डॉ. ब्रजेश कुमार ने जगह जगह चेकिंग कराके ऐसे लोगों के चालान किये थे जो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। उस दौरान परिवहन विभाग व पुलिस के अधिकारियों ने वाहन चालकों से कहा ​था कि टू व्हीलर चालक हेलमेट व कार सवार सीट वेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। अन्यथा एक जुलाई से वाहन चलाने के लिए पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल—डीजल नहीं मिलेगा।
सोमवार को 1 जुलाई का दिन था ‘यूनिक समय’ की टीम ने शहर के पेट्रोल पम्पों का हाल जानने के लिए दौरा किया। जिसमें देखने को मिला कि कई जगह तो बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए पेट्रोल-डीजल मिल रहा था तो कई पर नहीं।यही नहीं कई जगहों पर दबंग चालकों ने बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने की जिद की, लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। जगह—जगह चालक व पम्प कर्मचारियों में विवाद भी हुआ लेकिन पुलिस के सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर कई जगहों पर माहौल को बिगड़ने से बचा लिया।
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि झगड़े की आशंका को देखते हुए उन्होंने सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि एक जुलाई को अपने अपने क्षेत्र के पेट्रोल पम्प पर पुलिस बल तैनात अवश्य करें। ताकि हेलमेट व सीट वेल्ट न पहनकर आने वाले झगड़ा नहीं करें। इसका असर कई पेट्रोलपम्पों पर भी दिखाई दिया। भूतेश्वर चौराहा पर भारत पेट्रोलियम के ​द्वारिकादास जगन्नाथदास भूतेश्वर पेट्रोल पम्प पर पुलिस कर्मी बिना हेलमेट पहनकर आने वाले वाइक सवार व मोपेड सवारों को पम्प से जाने से रोकते दिखाई दिये।कुछ लोग यह कहते हुए गिडगिड़ाते दिखाई दिये उन्हें आज मालुम पड़ा है कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। वे हेलमेट खरीद लेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*