संचारी बीमारी के नियंत्रण को निकाली जागरूकता रैली

 सीएमओ कार्यालय पर मेयर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
— बुखार आये तो नजदीक के सरकारी अस्पताल पर दिखाये: सीएमओ
मथुरा। सोमवार को नगर में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संचारी बीमारियों के नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर डॉ0 मुकेश आर्य बंधु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 
सोमवार को जिले के स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में संचारी बीमारियों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से सीएमओ कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ मथुरा—वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर सिविल लाइन एरिया में निकाली गई। इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 शेर सिंह ने बताया कि इस रैली के माध्यम से बारिश के मौसम में होने वाले डेंगू व मलेरिया आदि बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। बारिश के मौसम में पनपने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक रहने के उद्देश से यह रैली निकाली गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को बुखार आये तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , जिला अस्पताल आदि जगह ​पहुंचकर चिकित्सकों की सलाह लेकर दवा ले। किसी झोला छाप के चक्कर में ना फंसें। इससे जान जाने का खतरा हो सकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने घरों के आस पास गंदा पानी एकत्रित न होने दे। कूलर के पानी को साफ रखें। इस रैली में एएनएम, आशा कार्यकत्रियां, आगनबाड़ी कार्यकत्रियां, स्वास्थ्य विभाग के वर्कर आदि शामिल थे। जो लोगों को लोगों में मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नारे लगाते चल रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*