17 सांसदों ने लिखा राज्यसभा चेयरमैन को पत्र, जताई चिंता

विपक्षी दलों के 16 सांसदों ने राज्यसभा चेयरमैन नायडू को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार कानून पास करने में जल्दबाजी कर रही है।

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के 17 सांसदों ने चिंता व्यक्त करते हुए राज्यसभा के सभापति एम, वैंकेया नायडू खत लिखा है। सभी विपक्षी सांसदों ने सरकार द्वारा जल्दबाजी में संसद की स्थायी और सेलेक्ट कमेटियों की बिना समीक्षा के कानून पारित किए जाने पर चिंता जाहिर की है।

राज्य सभा चेयरमैन को पत्र लिखकर चिंता जाहिर करने वालों में समाजवादी पार्टी, डीएमके, सीपीएम, एनसीपी, आरजेडी, बीएसपी, टीडीपी सहित अन्य राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं। गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में इस बार कई महत्वपूर्ण विधेयकों में संशोधन बिल लाया गया है। हाल ही में आरटीआई संशोधन विधेयक, तीन तलाक विधेयक और भी कई महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा में पास हुए हैं। इन्हे लेकर विपक्ष ने खूब आपत्ति भी जताई।

हालांकी राजग सरकार के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत है इस वजह से सदन में विधेयक को मंजूरी मिलने में कोई परेशानी नहीं आई। लेकिन, अभी इन्हें राज्यसभा से मंजूरी मिलना बाकी है उसी के बाद यह कानून का रुप लेंगे।  बता दें कि विपक्ष के विरोध और हंगामे के बावजूद आरटीआई संशोधन विधेयक समेत करीब 14 बिल सदन में पेश किए जा चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*