लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।
अलीगढ़ में 11 बजे तक 24.42 प्रतिशत वोटिंग
अमरोहा में 11 बजे तक 28.45 प्रतिशत मतदान
बागपत में 11 बजे तक 22.74 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर में 11 बजे तक 23.43 फीसदी वोटिंग
गौतमबुद्धनगर में 11 बजे तक 24.26 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद में 11 बजे तक 23.19 फीसदी मतदान
मथुरा में 11 बजे तक 23.07 फीसदी मतदान
मेरठ में 11 बजे तक 25.67 फीसदी मतदान
हापुड़ का 11 बजे तक 27.19 प्रतिशत मतदान
आवाज तो आई लेकिन वोट नहीं पड़ा
चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान विवाद की स्थिति पैदा हो गई। वोटर का कहना है कि आवाज तो आई लेकिन मेरा वोट नहीं पड़ा। हालांकि अधिकारियों ने माहौल को संभाला।
मतदान का बहिष्कार, बूथ के बाहर एकत्र ग्रामीण
सुरीर कोतवाली क्षेत्र के इरौली जुन्नारदार गांव में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यहां 11.30 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया। इरौली जुन्नारदार में बूथ संख्या 254 और 255 दो बूथ हैं। इसमें करीब 1400 से अधिक मतदाता हैं। मतदान का बहिष्कार करने की सूचना पर मतदान केंद्र पहुंचे सैक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानें। कहा कि हमारे गांव में नाले की खुदाई आज तक नहीं कराई गई।
अमरोहा: ग्रामीण इलाकों में ज्यादा वोटिंग
अमरोहा सीट पर 11 बजे तक 28.88 प्रतिशत मतदान हुआ। तेज धूप होने के कारण कई केंद्रों में लाइन लगी हुई है। वोटर धूप से बचने के लिए कई प्रकार के जतन कर रहे हैं। शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा वोटिंग हो रही है।
दुल्हन ने डाला वोट
अलीगढ़ के जवां में शादी के जोड़े में दुल्हन वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंची और अपना वोट डाला। उधर, बागपत के गांवड़ी गांव में चुनाव के बहिष्कार के बाद बिनौली ब्लाक खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला ग्रामीणों को समझाने पहुंची हैं।
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
अलीगढ़ में जवां के ग्राम सीयेपुर और सूरजपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सुबह 9:45 तक ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। थाना खैर अंतर्गत गांव गढ़ी मथना से चुनाव बहिष्कार की खबर आई है। पिछले दो साल में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत होने के बाद भी उस लाइन को न हटाए जाने से लोग नाराज हैं। ग्रामीणों को मनाने में अधिकारी जुटे हैं। एसडीएम और एसडीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद पहला वोट 10:05 पर डाला गया।
Leave a Reply