मयंक यादव की गेंदबाजी को लेकर वसीम अकरम ने किया रिएक्ट, रिएक्शन ने मचाई खलबली

Wasim Akram on Mayank Yadav: वसीम अकरम ने अब मयंक यादव को लेकर रिएक्ट किया है. अकरम ने मयंक को एक खास सलाह भी दी है कि…

Wasim Akram on Mayank Yadav: IPL 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर धमाका किया. यह आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड है. मयंक ने आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से खलबली मचा दी थी. मयंक की गेंदबाजी को देखकर एक बार फिर यह बहस तेज हो गई है कि क्या अख्तर का रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज तोड़ पाएगा. बता दें कि इस समय मयंक चोटिल हैं और मैच नहीं खेल रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द ही मैच खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, मयंक ने सिर्फ अपनी गति से ही नहीं बल्कि सटीक लाइन-लैंथ से भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को हैरान और परेशान करने में सफल रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है. वहीं, अब स्विंग से जादूगर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने मयंक यादव की गेंदबाजी को लेकर रिएक्ट किया है. स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए वसीम ने मयंक को सलाह भी दी है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

अकरम ने मयंक यादव की काफी तारीफ की और कहा कि, “मयंक ने मुझे काफी प्रभावित किया है. जो उन्होंने इस आईपीएल में 150 + की स्पीड से गेंदबाजी की है, वह शानदार है. मैंने उसे देखा भी है”. अकरम ने आगे कहा कि, देखिए वो इंसान है ,मशीन नहीं है. उसकी गेंदबाजी स्पीड में उताव-चढ़ाव आता रहेगा. आप हर मैच में उनसे हर गेंद के लिए 150 + की स्पीड की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. ऐसा मुमकिन नहीं है. आप ब्रेट ली से भी पूछे, आप शोएब अख्तर से पूछ लें और शॉन टेट से पूछ लें. डिपेंड करता है सिचुएशन पे..रिदम पे, बॉडी पे, तेज गेंदबाज की बॉडी स्टीफ हो जाती है. 4 ओवर से भी स्टीफ हो जाती है भाई..”

अकरम ने कहा, “इंडिया में आपको एक चीज याद दिला दूं, मैंने 6 साल आईपीएल किया है. पूरा एक दिन ट्रेवलिंग पर लगता है. अगर आपकी फ्लाइट है कोलकाता टू मुंबई आप निकलेंगे होटल से 3 घंटे पहले. पहुंचेंगे, उससे पहले आप तैयार होंगे. काफी समय जाता है. उससे भी काफी थकान होता है. इसका असर खिलाड़ियों पर पड़ता है भाई”

पूर्व दिग्गज ने मयंक को सलाह भी दी और कहा, “मुझे मयंक ने काफी प्रभावित किया है. उसको मेरी सजेशन यही होगी कि, आप अपने सीनियर गेंदबाजों से लगातार बात करते रहें. बुमराह ने बात करते रहें और उनसे सलाह लेते रहें. उसको अपना सलाहकार मानकर चलें, जैसे मुझे लिया था इमरान खान ने. शुरू में आते ही उन्होंने मुझे काफी सलाह दी थी. उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया था. अकरम ने ये भी कहा कि, मैंने सुना है कि बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों के लिए एक पुल भी तैयार किया है जो काफी अच्छा है. इससे युवा तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी.”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*