अयोध्या में रोड शो से पहले रामलला के चरणों में पहुंचे मोदी, किया साष्टांग प्रणाम, देखें तस्वीरें

Ayodhya Modi Road show: पीएम नरेंद्र मोदी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो किया। इससे पहले पीएम मोदी ने रामलला का आशीर्वाद लिया। राम मंदिर में मोदी करीब 15 मिनट तक रहे।

 

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद सुग्रीव किला से रोड शो की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में इटावा और धौरहरा की चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को अयोध्या हवाई अड्डे पहुंचे जहां से सड़क मार्ग से भगवान श्रीराम के मंदिर पहुंचे।

 

खुले रथ पर सवार हुए मोदी

मोदी ने अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर सवार होकर रोड शो शुरू किया। वाहन पर उनके साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और लल्‍लू सिंह मौजूद थे। मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार के पास सुग्रीव किला से रथ पर सवार हुए।

सुग्रीव किला से लता मंगेशकर तक रोड शो

धानमंत्री के अभिनंदन और स्वागत के लिए राम पथ के दोनों तरफ जनता काफी पहले से उनका इंतजार कर रही थी। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक करीब दो किलोमीटर की दूरी के बीच मोदी के रोड शो के लिए 75 ब्लॉक बनाए गए थे। जहां हर वर्ग के लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागतकिया।

इससे पहले मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन किया और पूरी तरह लेटकर आशीर्वाद मांगा। मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की।

 

जय श्रीराम के नारों से गूंजी अयोध्या

 

रोड शो के लिए मोदी का रथ जैसे ही आगे बढ़ा नारों से वातावरण गूंज उठा। ‘जय श्री राम’, ‘हर हर मोदी-घर घर मोदी’, ‘फिर से मोदी सरकार-अबकी चार सौ पार’ जैसे नारों के बीच उमड़ी भीड़ ने मोदी पर फूलों की बारिश कर दी।

मोदी के स्वागत में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। साधु संत भी सड़क के किनारे खड़े होकर मोदी के स्वागत में उत्साहित दिखे। मोदी के स्वागत में बच्चे, बड़े और महिलाएं भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी।

 

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*