देश में तनाव के बीच 24 हवाई अड्डे बंद, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

देश में तनाव के बीच 24 हवाई अड्डे बंद

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डे को नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पिछले 36 घंटों में सीमा पर हालात तेजी से बदले हैं। इन हालातों को देखते हुए देशभर के एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, कई एयरलाइंस ने एडवाइजरी भी जारी की है। इंडिगो और स्पाइसजेट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से ज्यादा एहतियात बरतने को कहा है।

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने ट्वीट कर बताया कि सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। सुरक्षा उपायों के मद्देनजर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

वहीं, इंडिगो ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने ट्वीट कर यात्रियों से अपील की है कि इस असाधारण समय में सभी एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें। हम आपकी समझदारी और सहयोग की सराहना करते हैं।

इंडिगो ने यह भी कहा है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट की यात्रा के लिए 8 मई, 2025 को या उससे पहले की गई यात्रा बुकिंग को रद्द करने या उसमें कोई बदलाव करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि, एयरलाइन ने कहा है कि ऐसा केवल 22 मई, 2025 तक ही किया जा सकेगा। इसके बाद इन जगहों की यात्रा के लिए बुक किए गए टिकटों को रद्द करने या उनमें बदलाव करने पर शुल्क लिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*