नई दिल्ली। भारतीय सेना में फर्जी दस्तावेज लगाकर अग्निवीर बनने का मामला सामने आया है। ग्वालियर में अग्निवीर बनने की कोशिश कर रहे 30 युवाओं को सेना ने पकड़ा है। इतना ही नहीं इन युवकों ने शारीरिक परीक्षा तक उत्तीर्ण कर ली। सेना के अधिकारियों ने जब इन दस्तावेजों का प्रमाणीकरण करवाया तो मामले का खुलासा हुआ। मूल दस्तावेजों के अनुसार यह सभी अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके थे। इन्होंने अपनी उम्र छिपाकर फर्जी दस्तावेज बनवाए।
फर्जी दस्तावेज दिखाकर अग्निवीर बनना चाह रहे थे
ग्वालियर सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन युवाओं ने अपनी उम्र छिपाकर फर्जी दस्तावेज बनवाए। ये युवा इन दस्तावेजों के जरिए ही अग्निवीर बनना चाह रहे थे। इन सभी को सेना ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। ग्वालियर सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के 14 जिलों के 841 अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए चयनित हुए। इनका परीक्षा परिणाम 25 सितंबर को आया। इसके बाद दस्तावेजों की जांच शुरू की गई। इस जांच में 30 अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए। इन्हें भर्ती प्रकिया से ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया। वहीं इनके फर्जी दस्तावेज सेना के अधिकारियों ने जब्त कर लिए हैं।
जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी पाए गए इसमें सबसे ज्यादा भिंड और मुरैना के रहने वाले हैं। वहीं उत्तरप्रदेश के 3 अभ्यर्थी फर्जी पकड़े गए। ये लोग फर्जी दस्तावेज बनवाकर परीक्षा में शामिल हो गए।
Leave a Reply