काम की खबर: 1 सितंबर से ये चीजें हो रही हैं सस्ती, बचेंगे आपके इतने रुपये

नई दिल्ली। नया महीना शुरू होने वाला है.।इसके साथ काफी कुछ बदलने वाला है. जहां 1 सितंबर से आपको कुछ चीजें महंगी मिलेंगी, वहीं कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जो आपको सस्ते में उपलब्ध होंगी. सितंबर में कई फाइनेंशियल रूल्स प्रभावी होंगे. चलिए आपको बताते हैं 1 सितंबर से कौन-सी चीजें आपको सस्ती मिलेंगी और इससे कितने पैसे बचेंगे.

होम लोन सस्ता
पहली तारीख से और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत कई बैंक घर खरीदने के लिए सस्ते में लोन देने वाले हैं. ने होम लोन की ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है. वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि रिटेल लोन की ब्याज दर को रेपो रेट से जोड़कर बैंक ब्याज दर से जुड़े लाभ को सीधे ग्राहकों को पहुंचाएंगे. बता दें कि रेपो रेट से लोन की ब्याज दर जुड़ने के बाद रेपो रेट में आरबीआई द्वारा जब-जब बदलाव होगा, लोन की ब्याज दर भी बदलेगी. 1 सितंबर से SBI की होम लोन पर ब्याज दर 8.05 फीसदी होगी. RBI ने अगस्त में ही रेपो रेट घटाकर 5.40 फीसदी कर दिया है.

ऑटो लोन की भी गिरी दरें
एसबीआई ने त्योहारी सीजन को देखते हुए ऑटो लोन पर एक खास ऑफर देना शुरू किया है जिसके जरिए कार लोन सस्ता पड़ेगा. एसबीआई के डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो या वेबसाइट के जरिए कार लोन का आवेदन करने वाले ग्राहकों को ब्याज दर में 0.25% की छूट मिलेगी. वेतनभोगी (सैलरीड) ग्राहक कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक लोन ले सकेंगे.

1 सितंबर से एजुकेशन लोन की ब्याज दर 8.40% की बजाय 8.25% हो जाएगी. यह दर देश में पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपए तक के लोन पर और विदेश में पढ़ाई के लिए 1.5 करोड़ रुपए तक के लोन पर लागू होगी. ग्राहकों को भुगतान के लिए अधिकतम 15 साल का समय मिलेगा.

पर्सनल लोन सबसे सस्ती दर पर
त्योहारी सीजन में जरूरतें बढ़ जाती हैं. इसके साथ ही पैसों की जरूरत भी बढ़ती है. एसबीआई ने 20 लाख रुपए का पर्सनल लोन सबसे सस्ती दरों पर देने का दावा किया है. 6 साल की अवधि के लिए 11.90% की बजाय 10.75% पर कर्ज दिया जाएगा. सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को योनो के जरिए 5 लाख रुपए तक के प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर मिलेगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*