शिविर में 42 यूनिट रक्तदान, रक्तदाताओं को सम्मानित कर हौंसला बढ़ाया

नगर प्रतिनिधि
वृंदावन।  रक्त की कमी को पूर्ण करने में प्रयासरत रक्तदाता फाउंडेशन ने 58 वांं रक्तदान शिविर गीता जयंती सप्ताह अंतर्गत रोटरी क्लब आफ वृंदावन हेरीटेज के सहयोग से राम कृष्ण मिशन में आयोजित कियाा। शिविर का शुभारम्भ रोटरी अध्यक्ष भरत शर्मा, सचिव मुकेश कृष्ण शर्मा एवं अमित गोयल ने  किया।

कोर्डिनेटर गोविंद खंडेलवाल ने बताया डेंगू काल में रक्तदान शिविर ना लगने के कारण रक्तकोषों में रक्त की कमी होने लगी हैं इसीलिये हमने शिविर शुरू कर दिए हैं। गोपाल खंडेलवाल ने बताया आज शिविर में 42 यूनिट रक्तदान हुआ हैं।
मथुरा कोर्डिनेटर यतेंद्र फौजदार एवं राहुल लावनियां ने सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आगरा मंडल सेक्रेटरी नवीन चौधरी एडवोकेट  ने बताया कि रक्तदाता फाउंडेशन ने मथुरा के साथ-साथ आसपास के जिÞलों में रक्त क्रांति ला दी हैं। शिविर में शुभम अग्रवाल,देवेंद्र शर्मा,अनूप शर्मा,संजय शर्मा,ममता शर्मा ,केशव भारद्वाज,हरीशचंद्र एवं आशीष गौर आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*