दो माह तक अवकाश पर रहेंगे एम्स के 50 फीसदी चिकित्सक

देश के सबसे बड़े चिकित्सीय संस्थान एम्स में दो माह तक आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। ग्रीष्मकाल अवकाश के चलते 16 मई से डॉक्टरों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं। एम्स प्रबंधन ने दो चरणों में छुट्टियां मंजूर की हैं। 15 जुलाई तक चलने वाली छुट्टियों को लेकर प्रबंधन का कहना है कि चिकित्सीय व्यवस्थाओं पर असर न पड़े, इसलिए 16 मई से 14 जून और 16 जून से 15 जुलाई के बीच आधे-आधे डॉक्टरों को अवकाश दिया है।

जानकारों की मानें तो, अवकाश शुरू होने के कारण गंभीर मरीजों की चिकित्सा को लेकर दिक्कत नहीं होती है, लेकिन बाकी के मरीजों के उपचार को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी जरूर होती है। कई बार मरीजों के ऑपरेशन भी छुट्टियां खत्म होने तक टाल दिए जाते हैं, जबकि आपातकालीन विभाग की सेवाएं निरंतर जारी रहती हैं। विभागों में तैनात रहने वाले शेष डॉक्टर गंभीर केस देखते हैं।

इन अस्पतालों में हुई ये व्यवस्था
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार एम्स के अलावा सफदरजंग, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और आरएमएल अस्पताल के डॉक्टरों को लेकर भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है। यहां भी चिकित्सीय व्यवस्था पर असर न पड़े इसलिए दो चरणों में डॉक्टरों को छुट्टियां दी गई हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*