एमआर ग्रुप के वैक्सीनेशन कैंप में 500 टीका लगे, तेजी के साथ टीका लगने पर मथुरा सुरक्षित

परिणय गार्डन में वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करते एडीएम प्रशासन बृजेश कुमार, एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता एवं एमआर ग्रुप के चेयरमैन सुनील अग्रवाल।

विशेष संवाददाता
मथुरा। एमआरग्रुप द्वारा संचालित श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में वैक्सीनेशन कैंप मसानी बाईपास रोड  स्थित परिणय गार्डन पर लगाया गया।  एडीएम (प्रशासन) बृजेश कुमार, एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता व एमआर ग्रुप के चेयरमैन सुनील अग्रवाल ने शुभारंभ किया। कैम्प में 18 प्लस एवं 45़ प्लस के नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन किया गया।

एडीएम (प्रशासन) बृजेश कुमार ने कहा कि जितनी तेजी से लोगों के वैक्सीन लगेगी, उतनी ही तेजी से हमारा जिला सुरक्षित होगा। उन्होंने सुरेश चंद मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यों की तारीफ की। कहा कि जिस तरह से इस कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन किया गया है। इसी तरह से हम कोरोना को भगा पाएंगे।  इस तरह के कैंप जगह- जगह  लगाने के की बहुत आवश्यकता है। कोरोना प्रभारी एसीएमओ  डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि वैक्सीनेशन कैंपों से ही  कोरोना को मात दे सकते हैं।  लोगों को ऐसे कैंपों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसमें कोई डर नहीं है।

एमआर ग्रुप के चेयरमैन सुनील अग्रवाल ने कहा कि जनपद से कोरोना को पूरी तरह भगाना है। इसके लिए उनका ट्रस्ट कटिबद्ध है। लगातार मास्क सैनिटाइजर लोगों को कैम्प लगाकर दे रहे हैं। कई जगह कैंप लगा चुके हैं। कहा कि जल्द ही   उनका ट्रस्ट मथुरा को एक एंबुलेंस की सौगात देने जा रहा है। इसमें वेंटिलेटर भी होगा।  समाजसेवी कन्हैया लाल अग्रवाल ने  सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।  कैम्प में 500 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. मान पाल, डॉ. रतन सिंह आदि उपस्थित थे।  परवेज अहमद, आशीष टेंट तथा गौरव अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*