नई दिल्ली। सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल होंगे। सत्यपाल मलिक मौजूदा राज्यपाल एनएन वोहरा की जगह लेंगे। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में 51 साल बाद ऐसा हो रहा है जब कोई राजनेता यहां का राज्यपाल बना है। कर्ण सिंह के बाद वह पिछले 51 साल में जम्मू कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त होने वाले प्रथम राजनीतिक नेता होंगे। कर्ण सिंह का कार्यकाल 1967 में समाप्त हुआ था। एनएन वोहरा एक दशक से ज्यादा समय तक यहां के राज्यपाल रहे।
बिहार के राज्यपाल बनने के दस माह बाद ही सतपाल मलिक को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल की जिम्मेदारी दे दी गई है। भाजपा की मंशा जम्मू कश्मीर में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कश्मीर नीति पर चलने की है। देखने वाली बात यह होगी कि वह इस पर कितने कामयाब होंगे। जम्मू कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त होने पर सतपाल मलिक बोले कि कश्मीरी नेताओं से मेरे निजी संबंध है, पीएम की सोच पर अमल करना है और लोगों का भरोसा जीतना है। कश्मीर की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है।
बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार चाहती है कि जम्मू-कश्मीर में ब्यूरोक्रेट या रिटायर्ड जनरल की बजाए किसी राजनेता को भेजा जाए, जो वहां की जनता से जुड़ सके। सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल के लिए दो और पूर्व मुख्यमंत्रियों के नामों पर भी विचार किया गया, लेकिन अंत में मलिक का नाम फाइनल किया गया।
Leave a Reply