यूपी के प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद ने अमरावती और उदयपुर में हिंदुओं के साथ घटित घटनाओं पर भारी रोष जाहिर किया। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि हिंदू समाज पर हमला, शोभा यात्राओं पर हमला, हिंदू देवी देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर भय का वातावरण बनाया जा रहा है।
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पूर्वी उत्तर प्रदेश) गजेंद्र ने बातचीत में कहा कि इन देश के अलग अलग हिस्सों में हो रहीं इन हिंसात्मक घटनाओं के जरिए उदारवादी विचारों की स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती दी जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट नापसंद होने पर लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह देश की संप्रुभता एवं धर्मनिरपेक्षता को खुली चुनौती है। जिसे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि धमकियों के शिकार हिंदुओं को आगे आकर तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए और शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
क्षेत्र संगठन मंत्री ने गजेंद्र ने कहा कि बीते दिनों से हो रही इन घटनाओं की देखते हुए संपूर्ण हिंदू समाज के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर खड़े हैं और इसके लिए संगठन ने प्रांत से लेकर प्रखंड तक योजना तैयारी की है। उन्होंने बताया कि उसी क्रम में आज काशी प्रांत का हेल्पलाइन नंबर 9198942004, कानपुर प्रांत का हेल्पलाइन नंबर 9919517309, अवध प्रांत का हेल्पलाइन नंबर 9919888770 और गोरक्ष प्रांत का हेल्पलाइन नंबर 9511178248 जारी किया जा रहा है, जिस पर ऐसी घटनाओं की जानकारी देकर सहायता प्राप्त किया जा सकता है। इन नंबर पर फोन कर कोई भी हिंदू मदद ले सकता है। यदि कोई धमकी भरा फोन करे या परेशान करें। तत्काल संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मदद करेंगे।
Leave a Reply